
पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad) को रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का कार्यकारी अध्यक्ष (Working President) चुना गया. आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई. यह बैठक राजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान कई बड़े सांगठनिक फैसले भी लिए जाने की उम्मीद है. अपनी उम्र और हेल्थ प्रॉब्लम को देखते हुए आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने पार्टी की कमान अपने बेटे को सौंप दी.
राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई. राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने कहा कि यह संगठन को लेकर बैठक बुलाई गई है, हालांकि इससे पहले तेजस्वी यादव की बहन और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हमला बोला है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाया है. इस बैठक में देश के मौजूदा हालात और पार्टी की आगे की स्ट्रेटेजी पर चर्चा होने की संभावना है. बैठक में 20 से ज्यादा राज्य अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, विधायक, एमएलसी और सांसद इस बैठक में शामिल हुए.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved