img-fluid

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर खरगे बोले- चुनाव आयोग दबाव में, इसकी आजादी बचाना हमारी जिम्मेदारी

January 25, 2026

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के मौके पर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को कहा कि हाल के दिनों में चुनाव आयोग (Election Commission) जैसी संस्थाओं को लगातार दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं की आजादी की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि लोकतंत्र सिर्फ जिंदा न रहे, बल्कि तरक्की करे।

नेशनल वोटर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खरगे ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह दिन याद दिलाता है कि देश का भविष्य उसके लोगों के हाथ में है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निडर चुनाव का हक है। इसके लिए साफ वोटर लिस्ट और सबको बराबर मौका मिलना बहुत जरूरी है।


  • कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘वोट चोरी’ और बिना किसी योजना के विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए लोगों से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है। यह भारत के पुराने लोकतंत्र को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव आयोग की ईमानदारी बचानी होगी। बता दें कि चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले यह संस्था बनी थी। पिछले 16 वर्षों से इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

    Share:

  • ममता सरकार की मंत्री शशि पांजा को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मिला नोटिस

    Sun Jan 25 , 2026
    कोलकाता। विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हो रहे लगातार विरोधों के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मंत्री शशि पांजा (Minister Shashi Panja) ने रविवार को बताया कि उन्हें वोटर लिस्ट (Voter List) के SIR के तहत सुनवाई का नोटिस (Notice) मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम बहुत जल्दबाजी और बिना तैयारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved