img-fluid

हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

January 25, 2026


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिमाचल प्रदेशवासियों (People of Himachal Pradesh) को प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई दी (Congratulated on State’s Foundation Day) ।


  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को पीएम मोदी ने एक पोस्ट में शुभकाममना देते हुए देवभूमि की समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “प्रकृति और संस्कृति की संगमस्थली हिमाचल प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। अपनी अद्भुत प्रतिभा और पराक्रम से वे सदैव मां भारती की सेवा करते आए हैं। मैं उनके सुनहरे भविष्य के साथ-साथ इस देवभूमि की समृद्धि की कामना करता हूं।”

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्राकृतिक सौंदर्य, आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक गौरव से समृद्ध हिमाचल प्रदेश निरंतर विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो, ईश्वर से यह कामना करता हूं।”

    केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लिखा, “शौर्य, पराक्रम और सनातन सभ्यता के विस्तृत इतिहास से सुशोभित, आलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध ‘देवभूमि’ हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी हिमाचलवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हू्ं। देवभूमि समृद्धि और उन्नति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहे, यह कामना करता हूं।”

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश के 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पूर्ण राज्यत्व दिवस हिमाचल प्रदेश की गौरवशाली यात्रा, संघर्ष और जनएकजुटता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने स्वर्णिम अतीत से प्रेरणा लेकर एक आत्मनिर्भर, समृद्ध और हरित हिमाचल के निर्माण का संकल्प दोहराने का अवसर देता है। जनसहयोग से बनेगा विकसित और सशक्त हिमाचल”

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा वीर सपूतों के शौर्य से अलंकृत देवभूमि हिमाचल प्रदेश सम्पूर्ण राष्ट्र का गौरव है। ईश्वर से कामना है कि यह प्रदेश प्रगति, समृद्धि एवं खुशहाली से परिपूर्ण हो।”

    Share:

  • "तमिलनाडु में हिंदी के लिए न जगह थी, न है और न होगी", CM स्टालिन का बड़ा बयान

    Sun Jan 25 , 2026
    चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री और द्रमुक (DMK) अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने रविवार को ‘भाषा शहीद दिवस’ (Language Martyrs’ Day) के अवसर पर केंद्र सरकार (Central Government) को कड़ा संदेश देते हुए दोहराया कि राज्य में हिंदी (Hindi) थोपे जाने के लिए कोई जगह नहीं है। स्टालिन ने 1960 के दशक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved