
नई दिल्ली । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर (On National Voters’ Day) देश के कई शीर्ष नेताओं (Many Top Leaders of the Country) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं (Wished the Countrymen) ।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के सभी जागरूक, जिम्मेदार और सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक आस्था और नागरिक कर्तव्य की सशक्त अभिव्यक्ति है। प्रत्येक मत राष्ट्र की दिशा तय करता है और लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत बनाता है। जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं। इस अवसर पर आइए, हम सब लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय सहभागिता को और दृढ़ करें, ताकि भारत का लोकतंत्र निरंतर सशक्त, समावेशी और जीवंत बना रहे।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर हमारे सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे संविधान ने हर वोटर को बराबर शक्ति दी है, और सही वोट हमारे देश को सही दिशा दिखा सकता है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी वोटिंग सिस्टम की रक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई बाहरी कारक इसे दूषित न कर सके। इस दिन हम खुद को इस प्रतिज्ञा के लिए फिर से समर्पित करें कि हम अपने वोटों की शक्ति का इस्तेमाल एक विकसित और शक्तिशाली भारत बनाने के लिए करेंगे।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, हम भारत के लोकतंत्र की ताकत पर विचार करते हैं, जो स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनावों पर आधारित है। मैं चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता की रक्षा के लिए भारत के चुनाव आयोग की अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। आइए, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को, खासकर युवाओं को, इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें और जिम्मेदारी और गर्व के साथ वोट की ताकत को बनाए रखें।”
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लिखा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें हमारे लोकतंत्र की ताकत और हर एक वोट की शक्ति की याद दिलाता है। वोट देना न सिर्फ एक लोकतांत्रिक अधिकार है, बल्कि हर नागरिक का एक मौलिक कर्तव्य भी है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस वोट देने के महत्व के बारे में ज्यादा जागरूकता बढ़ाता है और सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का जश्न मनाता है, जो एक समावेशी और भागीदारी वाली लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव को मजबूत करता है।”
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने लिखा, “राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में, हर वोट हमारे गणतंत्र का एक स्तंभ है और संविधान की ताकत का सबूत है। जागरूक और ज़िम्मेदार नागरिकों की भागीदारी भारत की प्रगति को आकार दे रही है और लोकतंत्र की भावना की रक्षा कर रही है।”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “देश व प्रदेश के सभी सम्मानित मतदाताओं को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की हार्दिक बधाई। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार और राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। यह जनभागीदारी का सर्वोच्च पर्व है। आपका एक वोट- राष्ट्र के भविष्य, समाज की प्रगति और लोकतंत्र की स्थिरता का आधार है। आइए, आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जन-जागरण हेतु संकल्पित हों।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved