नई दिल्ली। इस साल लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज के iPhone Air मॉडल में ऐपल ने सिर्फ ई-सिम का ऑप्शन दिया था। दरअसल यह फोन इतना पतला था कि ऐपल के लिए फोन में सिम ट्रे लगा पाना संभव नहीं था। हालांकि इस समस्या को चीन के एक इंजीनियर ने खुद ही सुलझा लिया।
दरअसल चीन के शेन्जेन मार्केट में एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर ने iPhone Air के स्लिम डिजाइन के स्लिम डिजाइन के बावजूद उसमें एक काम करने वाला फिजिकल सिम स्लॉट जोड़ दिया। इसके बाद यह खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई कि जो खुद ऐपल नहीं कर पाया, उस काम को एक आम शख्स ने अंजाम दिया है।
Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, (REF.) iPhone Air में चीनी इंजीनियर ने सिर्फ सिम स्लॉट को फिक्स करके ही नहीं दिखाया है बल्कि वह एक नॉर्मल फोन की तरह काम भी कर रहा है। इसे लेकर सामने आ रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि फोन में चाइना टेलीकॉम’ का सिम कार्ड लगा है और उससे कॉल भी की जा रही है। इसके अलावा यह फोन 5G मोबाइल डेटा को भी सपोर्ट कर पा रहा है। चीनी शख्स का कमाल था कि वह iPhone Air में इतना बड़ा बदलाव करने के बाद भी फोन की IP68 रेटिंग को सुरक्षित रखने में कामियाब रहा। ऐसे में अब लोग कह रहे हैं कि ऐपल चाहता, तो इस फोन में सिम स्लॉट दे सकता था लेकिन ऐपल ने सहूलियत से ज्यादा लुक्स को तवज्जो दी।
जहां तक बात ई-सिम की है, तो आजकल ई-सिम एक फोन से दूसरे फोन में डालना काफी आसान हो गया है। इसके अलावा फोन के खो जाने की सूरत में फिजिकल सिम की जगह उसमें ई-सिम का होना, फोन को आप तक वापिस पहुंचाने की संभावनाओं को भी बढ़ा देता है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved