img-fluid

SIR अभियान में देरी… डिंपल यादव ने पत्र लिखकर मैनपुरी DM की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

January 26, 2026

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है. इस पत्र में सांसद ने मैनपुरी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार को जनपद में चल रहे एसआईआर अभियान के दूसरे चरण की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नो-मैपिंग वाले वोटरों के लिए बहुत देरी से नोटिस जारी किया जा रहा है.

एसआईआर अभियान को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह काम करीब 10 दिनों की देरी से शुरू किया गया है. मौजूदा सिस्टम के तहत, हर असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर हर दिन सिर्फ़ करीब 150 नोटिस जारी कर सकता है. डिंपल ने कहा कि इस तरह के नोटिस जल्द से जल्द जारी किए जाएं.


  • डिंपल यादव ने अपने पत्र में लिखा कि एसआईआर का दूसरा चरण लगभग दस दिन की देरी से शुरू हुआ, जिससे पूरे अभियान की समय-सारिणी प्रभावित हुई है. वर्तमान व्यवस्था के तहत, प्रत्येक सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (AERO) प्रतिदिन औसतन केवल 150 नोटिस ही जारी कर रहा है. इन नोटिसों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है, जिसे सांसद ने अव्यवहारिक बताया है.

    डिंपल यादव ने कहा कि इस तरह काम करने से जनपद के सभी नो-मैपिंग मतदाताओं के मामलों का समय पर निस्तारण नहीं हो सकेगा. डिंपल ने आरोप लगाया कि इस तरह की कार्य प्रणाली असंतोषजनक है. ऐसा काम करने से एसआईआर अभियान का मूल उद्देश्य प्रभावित हो रहा है.

    Share:

  • राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपियों के फोटो नहीं होंगे सार्वजनिक

    Mon Jan 26 , 2026
    जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों की फोटो और वीडियो को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक रूप से प्रसारित करने की प्रथा पर गंभीर आपत्ति जताते हुए इसे संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त गरिमामय जीवन के अधिकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved