img-fluid

इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन… पुरी, गंगासागर, अयोध्या और दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी

January 27, 2026

10 अप्रैल को इंदौर से होगी रवाना, यात्रियों को खाने, रहने और घूमने की सभी सुविधाएं मिलेंगी

इंदौर। मध्यप्रदेश (MP) के तीर्थयात्रियों (pilgrims) के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी (IRTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav train) का नया टूर घोषित किया गया है। यह ट्रेन पुरी, गंगासागर, बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग सहित गया और अयोध्या के दर्शन करवाएगी। खास बात यह है कि यह विशेष पर्यटक ट्रेन 10 अप्रैल को इंदौर से रवाना होगी। इस यात्रा में यात्रियों के खाने, रहने और घूमने की सभी सुविधाएं शामिल होंगी।



  • रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन इंदौर के अलावा उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहां से यात्री इसमें सवार हो सकेंगे। 10 रात और 11 दिनों की इस तीर्थयात्रा में यात्रियों को पुरी, गंगासागर, गया, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी द्वारा इस टूर पैकेज में भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड भोजन, गुणवत्तापूर्ण बसों से स्थानीय भ्रमण, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ठहरने की व्यवस्था, टूर एस्कॉट्र्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या अधिकृत एजेंट्स के माध्यम इसमें बुकिंग कर सकते हैं।

    यात्रा का किराया श्रेणी अनुसार तय किया गया है
    19,900 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर क्लास)
    32,450 रुपए प्रति व्यक्ति (एक्स एसी– स्टैंडर्ड श्रेणी)
    42,750 रुपए प्रति व्यक्ति (डब्ल्यू एसी– कम्फर्ट श्रेणी)।

    Share:

  • इन्दौर: बदतर ट्रैफिक वाले ८ चौराहों के लेफ्ट टर्न का काम शुरू होगा

    Tue Jan 27 , 2026
    पीपल्याहाना, कनाडिय़ा, दीपमाला रेस्टोरेंट, नवलखा चौराहा सहित कई जगह यातायात व्यवस्था सुधारेंगे इन्दौर। शहर (Indore) के व्यस्त और बदतर ट्रैफिक (Worse traffic) के लिए कुख्यात 8 चौराहों के लेफ्ट टर्न (left turns) चौड़े करने के साथ-साथ वहां यातायात व्यवस्था के लिए कई कार्य किए जाएंगे और यह कार्य आने वाले दिनों में शुरू होना है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved