img-fluid

इन्दौर : पहले लिव-इन में रहते थे, छोड़ा तो घर में घुसकर भाई को मार डाला

January 27, 2026

  • अवैध रिश्तों का खूनी अंजाम…

इंदौर। भले ही कानून ने लिव-इन-रिलेशनशिप को मान्यता दे दी हो, लेकिन समाज की निगाह में यह अब भी अवैध रिश्ता है और इसी अवैध रिश्ते का खूनी अंजाम कल तब सामने नजर आया, जब एरोड्रम इलाके में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने संबंध तोडऩे पर युवती के घर में घुसकर उसके भाई का कत्ल कर डाला और बाद में खुद को भी घायल करने की कोशिश की।

एरोड्रम क्षेत्र के 60 फीट रोड पर रहने वाली युवती विधि लखावत का वेदांत सोलंकी निवासी बिजासन रोड से पुराना परिचय था। दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में लंबे समय तक रहे, लेकिन उनमें इस कदर विवाद हुआ कि दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। थाने पर पुलिस के सामने दोनों पक्षों में समझौता हुआ था कि अब वे एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे और फिर दोनों पक्ष थाने से चले गए थे, लेकिन कल वेदांत युवती के घर पहुंचा और विवाद करते हुए युवती सहित उसकी मां और भाई विधान लखावत पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वेदांत ने पहले युवती पर हमला किया तो बीच-बचाव में उसकी मां और भाई विधान आया तो उन्हें भी चाकू मार दिए। इसके बाद उसने खुद पर भी हमला कर घायल कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और फिर वेदांत से चाकू लेकर उसे गिरफ्तार किया। इलाज के दौरान विधान की मौत हो गई।

आरोपी ने काफी देर तक पुलिस को छकाया, फिर चाकू दिया

घटना को अंजाम देने के बाद वेदांत ने खुद को चाकू मारा और सोफे पर बैठ गया। जैसे ही पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वह पुलिस को डराने लगा। वह पुलिस को धमकी देकर कहने लगा कि उसके पास नहीं आए, नहीं तो वह खुद को चाकू मारकर जान दे देगा। हत्यारे वेदांत के शरीर से खून बह रहा था और वह पुलिस को धमकाता भी जा रहा था। पुलिस इस बात को लेकर चौकन्नी थी कि वह दोबारा खुद को हानि पहुंचाने की कोशिश न करे, इसलिए उसे बातों में उलझाया और उससे चाकू लेकर उसे भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत खतरे के बाहर है। उधर, उस पर हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी लेगी। आरोपी वेदांत के माता-पिता नहीं हैं। वह काका-काकी के पास रहता है।

Share:

  • इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन... पुरी, गंगासागर, अयोध्या और दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी

    Tue Jan 27 , 2026
    10 अप्रैल को इंदौर से होगी रवाना, यात्रियों को खाने, रहने और घूमने की सभी सुविधाएं मिलेंगी इंदौर। मध्यप्रदेश (MP) के तीर्थयात्रियों (pilgrims) के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी (IRTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav train) का नया टूर घोषित किया गया है। यह ट्रेन पुरी, गंगासागर, बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved