
नई दिल्ली। बचाए गए यात्रियों(rescued passengers) में से एक मोहम्मद खान(Mohammed Khan,) ने बताया कि(suddenly tilted) नौका(boat) अचानक एक तरफ झुक गई और उसमें पानी भर गया(filled with water,), जिससे लोग अंधेरे(darkness) में समुद्र में गिर(fall into the sea) पड़े। हादसे के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को बचा लिया गया, लेकिन उनका बच्चा डूब (child drowne)गया।
दक्षिणी फिलीपीन(southern Philippines) में सोमवार(Monday) को हुई एक घटना ने सालों पहले के टाइटैनिक हादसे(Titanic disaster) की दर्दनाक यादें(revived painful) को फिर से ताजा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक करीब 350 से अधिक लोगों को लेकर जा रहा एक जहाज(the sea) आधी रात के बाद अचानक समंदर में डूब गया। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बचावकर्मियों ने अब तक कम से कम 18 शव बरामद कर लिए हैं। वहीं करीब 316 यात्रियों(passengers) को बचाए जाने के बाद भी, कई लोग लापता(many are still missing) हैं।
तटरक्षक बल के अधिकारियों(Coast Guard officials) ने बताया है कि अंतर-द्वीपीय(inter-island cargo) मालवाहक और यात्री नौका एम/वी त्रिशा केरस्टिन-3(M/V Trisha Kerstin-3) जाम्बोआंगा(Zamboanga City) बंदरगाह शहर से सुलु प्रांत के दक्षिणी जोलो द्वीप की ओर जा रही थी। नौका में 332 यात्री और चालक दल के 27 सदस्य सवार थे। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक तकनीकी खराबी आने के बाद नौका डूब गई।
बचाए गए यात्रियों में से एक मोहम्मद खान ने बताया कि नौका अचानक एक तरफ झुक गई और उसमें पानी भर गया, जिससे लोग अंधेरे में समुद्र में गिर पड़े। नौका में खान और उनकी पत्नी भी शामिल थीं जो अपने छह महीने के बच्चे को गोद में लिए हुए थीं। उन्हें और उनकी पत्नी को बचा लिया गया, लेकिन उनका बच्चा डूब गया।
तटरक्षक बल के कमांडर(Coast Guard Commander) रोमेल दुआ(Rommel Dua) ने बताया कि तटरक्षक बल और नौसेना के जहाज, एक निगरानी विमान, वायु सेना का एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और मछली पकड़ने वाली नौकाओं का बेड़ा बासिलान के तट पर खोज और बचाव अभियान चला रहे थे। दुआ ने बताया कि अभी नौका डूबने की वजह पता नहीं चली है और घटना की जांच की जाएगी।
बता दें कि फिलीपीन द्वीपसमूह में समुद्री दुर्घटनाएं आम हैं, जिनका कारण अक्सर भीषण तूफान, नौकाओं का खराब रखरखाव, अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन में शिथिलता को माना जाता है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved