img-fluid

इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के फोन कैमरे पर टेप लगा फोटो हुआ वायरल

January 28, 2026

नई दिल्ली। इस्राइल (Israeli) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह स्मार्टफोन (Smaert Phone) पर बात करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान उनके फोन (Phone) के पीछे लगे कैमरे पर गया, जिस पर टेप (Tape) या स्टिकर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीर में नेतन्याहू काले रंग की जैकेट और सफेद शर्ट पहने हुए एक गहरे रंग की कार के पास खड़े होकर फोन पर बात कर रहे हैं। जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके फोन के कैमरे को कवर किए जाने पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।


  • बिजनेस इंफ्लुएंसर और पॉडकास्ट होस्ट मारियो नॉफल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नेतन्याहू ने अपने फोन कैमरे पर टेप क्यों लगाया है? वह किससे डर रहे हैं? अगर इस्राइल के प्रधानमंत्री को ऐसा करना पड़ रहा है, तो आम लोगों के लिए इसका क्या मतलब है?

    इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि नेतन्याहू किस तरह का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और कैमरे को ढकने के पीछे क्या वजह हो सकती है। कई लोगों ने इसे सुरक्षा उपाय बताया, जबकि कुछ ने इसे जासूसी के खतरे से जोड़कर देखा। हालांकि, इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस तस्वीर या फोन को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

    कुछ विशेषज्ञों और सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि कैमरे पर टेप लगाना इस्राइली अधिकारियों के लिए एक सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया हो सकती है। एक्स पर मौजूद एआई चैटबॉट ग्रोक ने दावा किया कि यह लाल टेप संवेदनशील सरकारी परिसरों में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल हो सकता है, जहां कैमरों को ढककर आकस्मिक या जानबूझकर रिकॉर्डिंग से बचाव किया जाता है।

    Share:

  • भारत का बड़ा बयान: UN अब शांति सुनिश्चित करने वाली संस्था नहीं रहा सुरक्षा परिषद में दो टूक चेतावनी

    Wed Jan 28 , 2026
    नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र(United Nations,) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि(India’s Permanent Representative) राजदूत पर्वतनेनी हरीश(Ambassador Parvathaneni Harish,) ने सोमवार को सुरक्षा परिषद(Security Council) की खुली बहस में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया अब संयुक्त राष्ट्र(United Nations) को अंतरराष्ट्रीय शांति (international peace)और सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली संस्था के रूप में नहीं देखती। भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved