img-fluid

जब घंने बादलों में रास्ते से भटक गया था हेलिकॉप्टर… अजित पवार घबरा गए तो फडणवीस ने कराया था शांत

January 29, 2026

नई दिल्ली। बात जुलाई 2024 की है। मॉनसूनी बरसात (Monsoon Rain) का मौसम था। आसमान में घने और काले बादलों का डेरा था। उसी बरसाती सुबह में तत्कालीन दोनों उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) के साथ एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर गढ़चिरौली जा रहे थे। वहां एक स्टील परियोजना का उद्घाटन करना था। जैसे ही चॉपर नागपुर के ऊपर आसमान में गया, बादलों ने रास्ते में डेरा डालना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे बादलों से घिरे आसमान में विजिविलिटी कम होती चली गई और खराब दृश्यता के कारण हेलिकॉप्टर अपने रास्ते से भटक गया।

अजित पवार तब घबरा गए थे। वह बार-बार चॉपर से बाहर देख रहे थे। उनके चेहरे पर घबराहट साफ-साफ झलक रही थी। स्टील प्रोजेक्ट के उद्गाटन का रोमांच धीरे-धीरे घबराहट में बदल चुका था लेकिन उसी विमान में सवार देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह शांत थे। वे इससे पहले छह हवाई हादसों से बच चुके थे। उन्होंने अजित पवार को भरोसा दिलाया कि सेफ लैंडिंग होगी। इस एक घंटे के सफर के बीच पायलट ने सूझबूझ से हेलिकॉप्टर को बादलों के बीच संभाला, दिशा सुधारी और आखिरकार गढ़चिरौली में सुरक्षित लैंडिंग कराई।


  • अजित पवार ने खुद साझा किया था वाकया
    एक खबर के मुताबिक, इस वाकये का जिक्र उसी दिन कार्यक्रम में अजित पवार ने खुद सबसे साझा किया था। उन्होंने कहा था, “उदय सामंत ने मुझसे कहा कि उतरने की जगह पर नजर रखें। जैसे ही मैंने खिड़की से लैंडिंग साइट देखी, मुझे बड़ी राहत मिली।” अब विडंबना देखिए कि 18 महीने बाद, वही अजित पवार एक भीषण विमान हादसे का शिकार हो गए। बुधवार को बारामती में लैंडिंग के दौरान Learjet 45XR विमान के नियंत्रण खो देने से दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद मलबे से आग और धुएं के गुबार उठते दिखे। मौके पर पुलिस और आपातकालीन टीमें तुरंत पहुंचीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    फडणवीस बोले- यकीन नहीं हो रहा
    इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह विश्वास करना मुश्किल है कि अजित अब हमारे बीच नहीं हैं। साथ काम करते-करते एक गहरी दोस्ती हो गई थी। उनका जाना ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जो कभी नहीं भर पाएगा।” बुधवार को जिस वक्त ये विमान हादसा हुआ, उस समय विमान में अजित पवार के अलावा उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO), एक सहायक और दो क्रू मेंबर (पायलट-इन-कमांड (PIC) और सेकेंड-इन-कमांड (SIC) मौजूद थे।

    जांच के हर पहलू पर नजर
    महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, दुर्घटनास्थल और मलबे की गहन फोरेंसिक जांच की जाएगी। विमान के ब्लैक बॉक्स को खंगाला जाएगा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से अंतिम क्षणों की बातचीत का विश्लेषण होगा। पुलिस के अनुसार, विमान के मेंटेनेंस रिकॉर्ड और पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से बातचीत की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा, मौसम, रनवे की स्थिति और हवा की दिशा जैसे बाहरी कारणों को भी जांच में शामिल किया गया है।

    Share:

  • अमेरिका में दशकों की सबसे लंबी और कड़ाके की ठंड, 50 से ज्यादा मौतें

    Thu Jan 29 , 2026
    वॉशिंगटन. अमेरिका (US) में भीषण ठंड (severe cold) और बर्फीले तूफान (Blizzards) का कहर लगातार जारी है। मिसिसिपी राज्य में कई हाईवे पूरी तरह बर्फ से ढक गए हैं, जिससे सैकड़ों गाड़ियां रास्ते में ही फंस गईं। खासतौर पर इंटरस्टेट-55 हाईवे पर हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। यहां रात भर और बुधवार सुबह तक राहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved