img-fluid

3 गाडिय़ाँ रोज होती है शहर से चोरी, बड़ी गैंग सक्रिय

January 30, 2026

  • इस वर्ष भी 50 से अधिक वारदात हुई-बाहर से आने वाली कोई गैंग सक्रिय

उज्जैन। शहर में रिटायर्ड लोग अधिक संख्या में बस रहे हैं और कॉलोनियाँ बढ़ रही है। इसके साथ ही अपराधों में वृद्धि हो रही है। हर तरह के अपराधों की संख्या बढ़ी है और वाहन चोरी के मामलों में भी अधिक घटनाएँ हो रही है। अगर संख्या देखे तो लगभग 3 गाडिय़ाँ उज्जैन क्षेत्र से चोरी होती हैं और इसके बाद वाहन चालक परेशान होता है।



  • उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर और आस पास के क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं, चोर दो पहिया वाहनों को बस स्टैंड, पार्किंग से कम बल्कि घर से सामने से ही चोरी कर रहे हैं, घर के सामने बाइक खड़ी कर व्यक्ति जैसे ही घर के अंदर जाता है ओर यदि पांच मिनट बाद भी घर से बाहर आता है तो बाहर उसकी बाइक खड़ी नहीं मिलती। क्योंकि चोर उसे चोरी कर ले जाते हैं। ऐसा कोई पहला दूसरा मामला नहीं है। इस तरह घर के सामने से अनेकों लोगों की बाइक व अन्य वाहन गायब हो चुके है। वाहन चोर इतने शातिर हैं कि वे चंद मिनटों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। लोगों को अब घर के सामने वाहन खड़ा करने मे भी डर लगने लगा है। बड़ा सवाल यह है कि अधिकांश मामलों में पुलिस को चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, बावजूद चोर पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं। पुलिस विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में हर रोज औसतन 3 वाहन चोरी हो रही है। यदि बीते सालों कि बात करें तो जिले में 2024 में 631 वाहन चोरी हो गए थे, वहीं साल 2025 में 560 वाहन लेकिन इस साल जनवरी माह में अब तक 50 से ज्यादा वाहन चोरी हो चुके हैं। हालांकि वाहन चोरी की घटना रोकने के लिए पुलिस की ओर से एक टीम भी बनाई हुई है। लेकिन इस टीम के होते हुए भी जिले में बाइक चोर चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। यानी चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है।

    कानीपुरा के रास्ते बाहर निकल रहे चोर, जहां सीसीटीवी भी नहीं..
    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर कानीपुरा रोड के रास्ते बाहर निकल रहे हैं। जहां रोड पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं और न ही सख्त पुलिस चेकिंग प्वाइंट हैं। इसी का फायदा उठाकर चोर वाहन चोरी के बाद कानीपुरा रोड से होते हुए बाहर निकल जाते हैं। यह बात भी सामने आई है कि वाहन चोर चोरी किए गए वाहन पहले शहर के बस स्टैंड, ट्रेजर बाजार मॉल पार्किंग और अन्य निजी वाहन पार्किंग में खड़े कर देते हैं और समय पाकर वाहन उठा ले जाते हैं, लेकिन इस बात का पता होते हुए भी पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में असमर्थ है।

    Share:

  • परिवहन विभाग की नंबर रिटेंशन सुविधा...

    Fri Jan 30 , 2026
    पुरानी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नई गाड़ी पर फिर से अलॉट कराया जा सकेगा उज्जैन। वाहन मालिकों के लिए यह राहत भरी खबर है। मध्यप्रदेश में लंबे समय से लंबित नंबर रिटेंशन सुविधा अब अंतिम चरण में पहुँच गई है। इस सुविधा के लागू होने के बाद दोपहिया और चार पहिया वाहन बेचने या स्क्रेप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved