
भोपाल। राज्य शासन द्वारा राजीव शर्मा आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प तथा प्रबंध संचालक म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम को म.प्र. सेरीकल्चर डेव्लपमेंट एण्ड ट्रेंडिंग को-आपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध संचालक और पुरूषोत्तम शर्मा संयुक्त संचालक हाथकरघा को कार्यकारी संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक अन्य आदेश में योगेश परमार, उप संचालक रेशम राजगढ़ को उप संचालक रेशम संचालनालय में पदस्थ करते हुए म.प्र. सेरीकल्चर डेव्लपमेंट एण्ड ट्रेंडिंग को-आपरेटिव फेडरेशन के महाप्रबंधक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved