मुरैना ! मुरैना शहर के पाश इलाके जीवाजीगंज में चोरी के उद्देश्य से घूम रहे शातिर चोर को पुलिस ने पकड लिया है । इस पर पुलिस ने 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था ः मुरैना कोतवाली पुलिस को आज सूचना मिली कि ईनामी शातिर चोर बलराम कुशवाहा शहर में घूम रहा है । पुलिस ने तलाशी कर इसे जीवाजीगंज से पकड लिया है ।पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियां ने बताया कि बलराम ने मुरैना कोतवाली क्षेत्र में 2019 तथा गुना के आरोन में 2018 में चोरी करने के मामले दर्ज है । इस पर मुरैना से 5 हजार तथा गुना पुलिस से 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित है । पुलिस इससे अन्य चौरी की घटनाओं के विषय में पूछताछ कर रही है । बलराम मुरैना सिविल थाना क्षेत्र के गांव निबी का रहने वाला है। यह दो वर्स से फरार था ।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved