भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहा था शराब तस्करी, गिरफ्तार

भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने कल शाम चैकिंग के दौरान स्कूटी पर फ र्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी करने वाले शातिर बदमाश को पकड़ लिया। इतना ही पुलिस को उसके पास से अवैध शराब भी मिली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुर कर दी है। पुलिस के मुताबिक नारियखेड़ा में लॉकडाउन के चलते चैकिंग पाइंट लगाया गया है। कल शाम करीब चार बजे शुभम कुचबुंदिया नामक व्यक्ति को पुलिस ने रोका था। वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। पुलिस ने जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो उसके से पुलिस को 18 क्वार्टर शराब मिली। जिसे वह लोगों को महंगे दामों पर बेचने के लिए जा रहा था। साथ ही पुलिस ने उससे गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। जांच में पता चला कि वह गाड़ी पर फ र्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे चला रहा था। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे आज दोपहर तक कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share:

Next Post

आज से खुलेंगे मुरैना में कपडा ,खाद बीज तथा सीमेंट सरिया के बाजार 

Mon Jul 27 , 2020
मुरैना! रक्षाबंधन पर बस व अन्य सार्वजनिक वाहनों से आवागमन नहीं होगा ।वहीं त्यौहारों के कारण बंद पडी हलवाई की दुकानें एक अगस्त से ही खुल जायेंगी ।यह आदेश मुरैना कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने जारी किये है । मुरैना के पडोसी जिला भी संक्रमण की स्थिति में ही है । इसलिए […]