
काबुल । पूर्वी अफगानिस्तान में एक जेल पर आत्मघाती कार बम विस्फोट और बंदूकधारियों के जरिये हमला किया गया है। अफगान अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है।
इस बारे में प्रांतीय गवर्नर अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि जलालाबाद में अफगान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। नगरहार की राजधानी में रविवार शाम तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही। हताहतों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा कि कम से कम तीन लोग मारे गए हैं। जबकि प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिर आदिल ने कहा कि 24 लोग घायल हुए हैं। पूर्वी अफगानिस्तान में तलिबान और आइएस के आतंकी सक्रिय हैं। रविवार को हुए हमले से एक दिन पहले ही अफगान सुरक्षा बलों ने जलालाबाद के पास एक वरिष्ठ आइएस कमांडर को मार गिराया था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved