नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1300 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई।
दिल्ली सरकार की रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,45,427 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1300 नए मामले भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,111 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,225 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 1,30,587 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।
दिल्ली में 10,729 अभी एक्टिव केस हैं। जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 472 है। कुल 5,462 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली में 11,92,082 लोगों की अब तक कोरोना जांच हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved