मनोरंजन

संजय दत्त को लंग्स कैंसर, टाला गया सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लंग्स में कैंसर है और वो इसकी चौथी स्टेज पर हैं। संजय के कैंसर की खबर सामने आने के बाद उनकी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ के ट्रेलर रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय के कैंसर पीड़ित होने की खबर सामने आने के बाद फिल्म के ट्रेलर को टाल दिया गया। फिल्म की टीम ने ये फैसला लिया।
पहले फिल्म का ट्रेलर 11 अगस्त को रिलीज होना था लेकिन संजय ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वो कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। इसके बाद खबरें आने लगीं कि उन्हें कैंसर है। हालांकि उनके या उनके परिवार की तरफ से इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है। संजय ने सोशल मीडिया के जरिए केवल ये कहा है कि वो कुछ दिन के लिए छुट्टी पर हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय दत्त कैंसर के इलाज के लिए जल्द अमेरिका रवाना हो सकते हैं।
संजय दत्त ने अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा, हैलो दोस्तो, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी फालतू का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।
फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी हैं कि संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है। कोमल नाहटा ने बताया कि संजय दत्त के फेफड़ों में पानी भर गया था। उसे निकाला गया फिर टेस्ट करके स्टेज 4 का कैंसर डिटेक्ट किया गया।
आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सड़क 2’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। आपको बता दें, इस फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी नजर आएंगे। फिल्म ‘सड़क 2’ का निर्देशन महेश भट्ट ने किया हैं। ये फिल्म 1991 की फिल्म का सीक्वल है जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे। महेश भट्ट ने 21 साल बाद पर्दे पर बतौर निर्देशक वापसी की हैं। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ‘कारतूस’ थी जो 1999 में रिलीज हुई थी।

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख पार, एक दिन में 60963 नए केस

Wed Aug 12 , 2020
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख पार कर गई है। इनमें से अभी 6 लाख 43 हजार 948 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 46 हजार 91 मरीजों की जान जा चुकी है। 16 लाख 39 हजार 599 लोग रिकवर भी हो चुके […]