
भोपाल। कॉलेजों में ऑफलाइन एडमिशन दे रहे अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त कॉलेजों को भी शासन के पोर्टल पर एक-एक छात्र की जानकारी ऑनलाइन अपडेट करना होगी। उन्हें हर छात्र के एडमिशन की तारीख, दस्तावेज और तमाम अन्य जानकारी अपलोड करना होगी। जिस तरह शासन ऑनलाइन एडमिशन का रिकॉर्ड रखेगा, उसी के साथ इन छात्रों का भी संपूर्ण रिकॉर्ड रहेगा। जिस दिन ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी, उसी दिन ऑफलाइन एडमिशन भी बंद हो जाएंगे। ऑनलाइन एडमिशन के लिए 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन चलेंगे। छात्र बीकॉम, बीए, बीएससी और बीबीए जैसे यूजी कोर्स में मेरिट आधार पर प्रवेश ले सकेंगे, जबकि एमकॉम, एमए और एमएससी जैसे पीजी कोर्स के लिए 13 से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। हर ऑनलाइन चरण के बाद जमा करना होगी सूची: ऑनलाइन एडमिशन की पहली सूची 28 को आएगी। वहीं 2 सितंबर तक फीस और दस्तावेज जमा करना होंगे। 3 सितंबर को ऑनलाइन कॉलेजों में नए एडमिशन की पूरी सूची शासन के पोर्टल पर आ जाएगी। इसी दौरान अल्पसंख्यक कॉलेजों को भी सूची पोर्टल पर अपलोड करना होगी। इधर, बीएड, एमएड और बीपीएड-एमपीएड में एडमिशन के लिए लगभग सभी कॉलेजों को मान्यता मिल गई है। शासन ने इसकी सूची भी अपलोड की है, ताकि छात्रों को असमंजस न रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved