img-fluid

उप्र में कानून व्यवस्था दयनीय, सरकारी लीपापोती से और बिगड़ रहे हालात: मायावती

August 18, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को आड़े हाथों लेते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही दयनीय है। ऊपर से इन घटनाओं के प्रति सरकारी लीपापोती से हालात और बिगड़ रहे हैं।

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार की सुबह ट्वीट में लिखा “यूपी में सभी वर्गों-धर्मों व खासकर दलितों के साथ आए दिन द्वेष, उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या आदि की मानवता को शर्मसार करने वाली घटनायें साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय है। इन घटनाओं के प्रति सरकारी लीपापोती से हालात में और बिगड़ रहा है। सरकार ध्यान दे।

उन्होंने सपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लिखा “जबकि इन जघन्य घटनाओं से स्पष्ट तौर पर जनता को सपा व भाजपा सरकार की कार्यशैली में कोई खास अन्तर देखने को नहीं मिल रहा है तथा कांग्रेस पार्टी के राज में तो यहां पीड़ितों की एफआईआर तक भी नहीं दर्ज की जाती थी। साथ ही उस दौरान मीडिया भी आज की तरह उतना सक्रिय नहीं था।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • क्रिकेट की दुनिया में धोनी की विरासत हमेशा याद रखी जाएगी : बाबर आजम

    Tue Aug 18 , 2020
    नई दिल्ली। पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए मंगलवार को कहा कि क्रिकेट की दुनिया में धोनी की विरासत हमेशा याद रखी जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved