img-fluid

10 साल का बच्चा मगरमच्छ से भिड़ गया, जानें कैसे बचाई पिता की जान

July 26, 2025

आगरा: आगरा (Agra) में चंबल नदी (Chambal River) किनारे अपने पिता (Father) की जान बचाने के लिए एक 10 साल का बच्चा मगरमच्छ (Crocodile) से भिड़ गया. मगरमच्छ ने बच्चे (Child) के पिता के पैर को दबा लिया और नदी में खींचने लगा, तब बच्चे ने अद्वितीय साहस दिखाया और पिता को बचाने की खातिर मगरमच्छ से भिड़ जाने का फैसला किया.

ये पूरा मामला जिले के बासौनी के गांव झरनापुरा हरलालपुर के पास चंबल नदी का है. यहां किसान वीरभान (35) शुक्रवार दोपहर को नदी के पास अपने बेटे अजय और बेटी किरन के साथ पानी भरने गया था. किसान ने नदी के भीतर जैसे ही बोतल डुबोई, तभी पानी में छिपे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. मगरमच्छ किसान का पैर पकड़कर नदी में खीचने लगा. मगरमच्छ के हमले के बाद किसान चीखा.


किसान की चीन सुनकर उसके बेटा और बेटी ने भी शोर मचाया. इसी दौरान किसान के बेटे अजय ने बबूल के मोटे डंडे से मगरमच्छ पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. बेटे के लगातार हमलों के बाद मगरमच्छ ने उसके पिता का पैर छोड़ दिया और फिर डंडा मार रहे बच्चे पर ही हमला कर दिया. इसके बाद अजय ने किसी तरह खुद को मगरमच्छ के हमले से बचाया और भाग निकला.

इतनी देर में किसान भी नदी से निकलकर भागा.किसान पर मगरमच्छ के हमले की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी पहुंच गए. मगरमच्छ के हमले में किसान घायल हो गया. किसान के पैरों में मगरमच्छ के दातों से गहरा घाव हो गया. ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से किसान को इलाज के लिए आगरा के बाह प्राथमिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया, जहां से किसान को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Share:

  • ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की वॉर 2 में आलिया भट्ट आएंगी नजर?

    Sat Jul 26 , 2025
    मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म वॉर 2 (War 2) का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। लेकिन ट्रेलर लॉन्च के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है आलिया भट्ट की एक इंस्टाग्राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved