img-fluid

दोस्त के साथ दौड़ रहा था 19 साल का लड़का, अचानक गिरा और हो गई मौत

June 19, 2025

नई दिल्‍ली । नैनीताल शहर(Nainital City) के अपर माल रोड निवासी एक 19 वर्षीय बीसीए का छात्र बुधवार सुबह दौड़ने के दौरान बेसुध होकर गिर (fall down unconscious)गया। युवक को बीडी पांडे जिला अस्पताल(BD Pandey District Hospital) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि, युवक की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगी।


नैनीताल के रांची रेंज अपर माल रोड निवासी 19 वर्षीय भूपेंद्र देवली पुत्र नंदन सिंह देवली बुधवार सुबह रोज की तरह अपने दोस्त के साथ दौड़ रहा था। नैनीताल के समीप कैलखन के पास दौड़ने के दौरान वह अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। उसका दोस्त उसे बस में नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. आरुषि गुप्ता ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक की मौत का कारण पता चल सकेगा।

युवक हल्द्वानी के एक कॉलेज से बीसीए कर रहा था। इन दिनों छुट्टी में अपने घर आया था। मृतक के पिता नंदन सिंह देवली वन विभाग में संविदाकर्मी हैं। माता गृहिणी हैं और एक छोटी बहन स्कूल में पढ़ती है।

रामनगर के हादसे में युवती की मौत

काशीपुर निवासी मोहित कुमार बुधवार को अपनी दो साली 18 वर्षीय मोहिनी और 14 वर्षीय सलोनी पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी मुरादाबाद को बाइक से गर्जिया मंदिर लेकर आ रहा था। दोपहर एक बजे के हल्दुआ के पास दिल्ली से आ रही पर्यटकों की कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि मोहिनी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि घायल सलोनी और मोहित का काशीपुर में उपचार चल रहा है।

Share:

  • क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, OTT पर हिंदी में कर रही है स्ट्रीम, जानिए IMDb रेटिंग

    Thu Jun 19 , 2025
    मुंबई। ओटीटी (OTT) पर थ्रिल और सस्पेंस की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए एक एक अच्छी वेब सीरीज लेकर आए हैं। ये सीरीज ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर छा गई है। हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। IMDb पर इसकी रेटिंग 8.1 बताई जा रही है, जो अपने आप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved