
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीवी और सुई नॉर्दर्न के बीच 15 जनवरी से मैच खेला गया था. कराची में खेले गए मुकाबले में 232 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. पाकिस्तान टीवी ने सुई नॉर्दन के खिलाफ 40 रनों का बचाव करते हुए प्रसिडेंट कप का मुकाबला जीत लिया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इससे छोटे लक्ष्य का बचाव आज तक कभी नहीं किया गया है. पिछला रिकॉर्ड साल 1794 में बना था, जब ओल्डफील्ड ने लॉर्ड्स ओल्ड ग्राउंड में एमसीसी के खिलाफ 41 रनों को डिफेंड करते हुए 6 रनों से जीत हासिल की थी.
पाकिस्तान टीवी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
पहली पारी में पाकिस्तान टीवी ने 66.2 ओवर में 166 रन बनाए थे. पाकिस्तान टीवी की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद तलहा ने बनाए थे. उन्होंने 129 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अमद बट्ट ने 64 गेंदों में 46 रन बनाए. वहीं, सुई नॉर्दर्न ने पहली पारी में 67.3 ओवर में 238 रन बनाए थे. सुई नॉर्दर्न की ओर से सबसे ज्यादा रन सैफुल्लाह बंगश ने, 104 गेंदों में 71 रन बनाए थे. इसके अलावा ओमैर यूसुफ ने 65 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी.
वहीं, दूसरी पारी में पाकिस्तान टीवी ने 42.5 ओवर में 111 रन बनाए थे. ऐसे में सुई नॉर्दर्न को जीत के लिए 40 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन पाकिस्तान टीवी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 40 रन को डिफेंड करते हुए सुई नॉर्दर्न को 37 रनों पर ही समेट दिया. इससे पहले प्रथम श्रेणी मैच में ये कारनामा किसी टीम ने नहीं किया था.
अली उस्मान और अमाद बट ने निभाया अहम किरदार प्ले
पाकिस्तान टीवी की ओर से दूसरी पारी में अली उस्मान और अमाद बट ने शानदार गेंदबाजी की. अमाद बट ने 10 ओवर में 28 रन खर्च कर 1 विकेट लिए, जबकि अली उस्मान ने 6 विकेट लिए थे. उन्होंने 9.4 ओवर में 9 रन खर्च कर किए थे, जिसमें 5 मेंडन ओवर शामिल थे.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved