img-fluid

पटना जंक्शन पर बेसुध मिले भाई-बहन की PMCH में मौत, कंकड़बाग में रहकर करते थे पढ़ाई

December 08, 2025

पटना: पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पटना जंक्शन पर बेसुध अवस्था में मिले भाई-बहन की सोमवार को PMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई. जीआरपी ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन, आज डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना ने रेलवे स्टेशन और शहर में हलचल पैदा कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन पर लोग तब चौंक गए जब प्लेटफॉर्म पर एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में पड़े मिले. तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी गई. जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को एंबुलेंस से PMCH भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. हालांकि उनकी हालत बेहद गंभीर बनी रही और देर रात दोनों की मौत हो गई.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक भाई-बहन मूल रूप से गोपालगंज जिले के रहने वाले थे. पटना में दोनों कंकड़बाग इलाके में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस उनके मोबाइल फोन, कमरे और अन्य सामान की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उनकी इस हालत के पीछे वजह क्या थी.



प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने जहर खाने की आशंका जताई है. हालांकि मौत के असली कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी और वजह से दोनों ने जहर खाया. पुलिस के अनुसार, दोनों भाई-बहन अनाथ थे, और यहीं रहकर अपनी पढ़ाई जारी रख रहे थे. मृतक युवक की उम्र 25 वर्ष और युवती की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस उनके रिश्तेदारों और गोपालगंज स्थित परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

घटना के बाद जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों स्टेशन पर कैसे पहुंचे और उनकी हालत बिगड़ने के पीछे क्या वजह रही. उनके मोबाइल फोन से भी कई अहम सुराग मिलने की संभावना है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मौत का असली कारण सामने आ सकेगा.

Share:

  • 'Intangible heritage is in many ways the most democratic expression of culture,' says External Affairs Minister Jaishankar

    Mon Dec 8 , 2025
    Desk: External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar said on Sunday that traditions, languages, music, craftsmanship, and other forms of intangible heritage are in many ways the most democratic expressions of culture, shared by all and protected by many. At the opening ceremony of a crucial UNESCO meeting on the preservation of intangible cultural heritage at […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved