
पटना: पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पटना जंक्शन पर बेसुध अवस्था में मिले भाई-बहन की सोमवार को PMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई. जीआरपी ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन, आज डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना ने रेलवे स्टेशन और शहर में हलचल पैदा कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, पटना जंक्शन पर लोग तब चौंक गए जब प्लेटफॉर्म पर एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में पड़े मिले. तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी गई. जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को एंबुलेंस से PMCH भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. हालांकि उनकी हालत बेहद गंभीर बनी रही और देर रात दोनों की मौत हो गई.
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक भाई-बहन मूल रूप से गोपालगंज जिले के रहने वाले थे. पटना में दोनों कंकड़बाग इलाके में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस उनके मोबाइल फोन, कमरे और अन्य सामान की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उनकी इस हालत के पीछे वजह क्या थी.
घटना के बाद जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों स्टेशन पर कैसे पहुंचे और उनकी हालत बिगड़ने के पीछे क्या वजह रही. उनके मोबाइल फोन से भी कई अहम सुराग मिलने की संभावना है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मौत का असली कारण सामने आ सकेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved