
नई दिल्ली । पंजाब(Punjab) के लुधियाना (Ludhiana)से एक डॉक्टर की बर्बरता(Doctor’s brutality) की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर(live in partner) के प्राइवेट पार्ट(private part) में बीयर की बोतल डाल दी। महिला ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी ने उसे बुरी तरह से पीटा, दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकियां भी दी। महिला ने ये आरोप लुधियाना के जाने-माने डॉ. सुमित सोफत लगाए हैं।
महिला की शिकायत पर थाना डिवीजन आठ में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना डिविजन आठ के एसएचओ सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया है कि आरोपी डॉ. सोफत की तलाश में छापामारी की जा रही है।
15 साल से थे लिव इन रिलेशनशिप में
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह पीस 15 सालों से डॉ. सुमित सोफत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। महिला के मुताबिक आरोपी उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। डॉ. सुमित सोफत और महिला का एक बेटा है और एक बेटी भी हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि छह महीने से डॉ. सुमित सोफत उसके साथ मारपीट कर रहा था। वह लिव इन रिलेशन खत्म कर डॉ. सुमित सोफत से शादी करना चाहती थी। जब भी वह शादी करने के लिए कहती तो वह टाल देता। कुछ समय पहले पीड़िता को पता चला कि डॉ. सुमित सोफत की किसी महिला डॉक्टर के साथ पहले ही शादी हो चुकी है और वह अपनी पत्नी को छोड़कर पीड़िता साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा है। जब पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर को पहली पत्नी से तलाक लेने की बात की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।
नशे में कपड़े फाड़े, मारपीट की
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि 26 जुलाई की रात डॉ. सुमित ने शराब के नशे में उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके कपड़े फाड़ दिए और बुरी तरह से मारपीट की। महिला ने बताया कि इसके बाद डॉक्टर ने इसके बाद बीयर की खाली बोतल उनके प्राइवेट पार्ट में डाल दी। उसने बताया कि वह किसी तरह वहां से भागी और गुरुद्वारे में रात बिताई। अगले दिन 27 जुलाई को उसने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved