
पटियाला: आवारा कुत्तों (Stray Dogs) पर देशभर में छिड़ी बहस के बीच पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) से बेहद खौफनाक खबर सामने आई है. मंगलवार को पटियाला के सरकारी राजिंद्र अस्पताल (Government Rajindra Hospital) के बाहर, एक आवारा कुत्ते के मुंह में नवजात बच्चे (Newborn Babies) का कटा हुआ सिर दिखाई दिया. जैसे ही लोगों ने यह मंजर देखा, उनकी रूह कांप गई. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. घटना वॉर्ड नंबर 4 के पास की है.
वहीं, मामले के तूल पकड़ते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सतर्क हो गए. मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जब इस घटना को लेकर राजिंद्र अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डॉ. विशाल चोपड़ा से पूछताछ हुई तो उन्होंने कहा कि अस्पताल से कोई भी नवजात बच्चा लापता नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बीते दिनों अस्पताल में जितने भी नवजात बच्चों की मौत हुई है, उन सभी के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इसकी पूरी सूची भी उन्होंने साझा की.
अस्पताल के एक डॉक्टर का मानना है कि, हो सकता है कि नवजात के सिर का टुकड़ा सड़क किनारे पड़ा हुआ था. चूंकि आवारा कुत्ते अस्पताल के आसपास अक्सर घूमते रहते हैं, उनमें से किसी एक ने उस अवशेष को उठाकर मुंह में दबा लिया होगा. अस्पताल प्रशासन ने जैसे ही पुलिस को सूचना दी, इलाके को तुरंत घेर लिया गया. शहर के एसपी ने बताया कि डॉक्टरों ने जांच में स्पष्ट किया है कि बरामद अवशेष नवजात के ही हैं. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस अस्पताल के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात का सिर अस्पताल से आया है या बाहर से लाया गया. बरामद सिर को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है ताकि जांच में मदद मिल सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved