img-fluid

हर रात 14 साल की बेटी से बलात्कार कर रहा था बाप, ऐसे हुआ काली करतूत का खुलासा

October 25, 2025

फरीदाबाद। फरीदाबाद (Faridabad) के बल्लभगढ़ में रिश्ते (Relations) को तार तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। एक कलियुगी बाप (Kaliyuga Father) अपनी ही 14 साल की बेटी (Daughter) पिछले दो महीने से दुष्कर्म (Rape) कर रहा था, इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की (Girl) बीमार पड़ गई। इस 42 वर्षीय कलियुगी बाप ऑटोरिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। मामले से जुड़े जांचकर्ताओं ने बताया कि पीड़िता किशोरी सातवीं कक्षा की छात्रा है। शराब की लत के कारण रोज रोज के झगड़े और मारपीट से तंग आकर किशोरी की मां छह बच्चों में से दो को अपने साथ लेकर चरखी दादरी में अपनी बहन के घर चली गई थी। किशोरी अपने छोटे भाई बहनों के साथ पिता के साथ रहती थी।


  • पुलिस ने बताया कि मामला तब सामने आया जब बुधवार की सुबह बीमार पड़ने पर लड़की पड़ोस की एक बुज़ुर्ग महिला के पास इलाज के लिए गई। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की पेट दर्द और बुखार से पीड़ित थी।उन्होंने कहा, “जब पड़ोसी उसे डॉक्टर के पास ले गए, तो किशोरी ने मंगलवार की रात अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया। महिला ने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया, जिसके बाद जांचकर्ताओं की एक टीम पीड़िता के पास पहुंची।”

    काउंसलिंग के दौरान, पीड़िता ने बताया कि उसका पिता, जो लगभग हर रात नशे में घर लौटता था, पिछले दो महीनों से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपनी पत्नी के चले जाने से नाराज़ संदिग्ध ने अपनी सबसे बड़ी बेटी को निशाना बनाया। लड़की डर के मारे चुपचाप तब तक दुर्व्यवहार सहती रही जब तक कि उसकी बीमारी असहनीय नहीं हो गई।

    Share:

  • इन्दौर: सेल्फी लेने के लिए रुका और महिला क्रिकेटरों से की छेड़छाड़, पांच केस दर्ज है आरोपी पर

    Sat Oct 25 , 2025
    इन्दौर। आस्ट्रेलियाई (Australian) महिला क्रिकेटरों (women cricketers) से छेड़छाड़ के मामले में पकड़ाया खजराना निवासी अकील (Aqeel) खजराना का निगरानीशुदा बदमाश निकला। उस पर पांच केस दर्ज हैं, जिसके चलते उसने खजराना में रहना बंद कर दिया और आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने चला गया। हालांकि यह बात सामने आ रही है कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved