बड़ी खबर

रायबरेली के जिला अस्‍पताल में लगी भीषण आग, भागते फिरे मरीज, मची अफरा-तफरी

रायबरेली। उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली जिला अस्‍पताल (Rae Bareli District Hospital, Uttar Pradesh) में भीषण आग लग गई। आग लगने से जिला अस्‍पताल (Rae Bareli District Hospital, Uttar Pradesh) में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, कई मरीजों ने भागकर अपनी जान बचाई। अस्‍पताल प्रशासन ने आनन-फानन में आग लगने की घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड (fire brigade)  की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में व्‍यापक नुकसान होने की आशंका है।
हालांकि अभी तक आग लगने की वजहों का अभी तक खुलासा नहीं हो सकता है! अस्‍पताल Rae Bareli District Hospital, Uttar Pradesh प्रबंधन की ओर से भी आग लगने के कारणों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि जिला अस्‍पताल के गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि यह गोदाम अस्‍पताल के महिला हड्डी और सर्जिकल वार्ड के ठीक बगल में स्थित है। आग लगने की सूचना जैसे ही अस्‍पताल के आलाधिकारियों को मिली, उन्‍होंने तत्‍काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।राहत की बात यह रही कि मरीजों को इस घटना से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि किसी ने बीड़ी पी कर फेंक दिया होगा जिसके कारण पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिला अस्‍पताल शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित है। पूरे की मामले की जांच की जा रही है आगे कैसे लगी।

Share:

Next Post

यूके जाने वालों के लिए खुशखबर, सारे प्रतिबंध हटे

Tue Mar 15 , 2022
18 मार्च से बिना वैक्सीन और टेस्ट के भी जा सकेंगे यूके इंदौर। भारत (india) से यूनाइटेड किंगडम (united kingdom) (यूके) जाने वाले यात्रियों (travelers) के लिए अच्छी खबर है। 18 मार्च से कोई भी यात्री बिना वैक्सीन ( vaccine) के दोनों डोज लिए एवं बिना किसी जांच (test) के यूके जा सकता है। यूके […]