
इंदौर। आंवला नवमी (Amla Navami) के पावन अवसर पर शहर के प्राचीनतम रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) में अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) का आयोजन इस बार भी भव्य रूप से किया जा रहा है। आज यानी 30 अक्टूबर को होने वाले महापर्व पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए विशेष चलित भंडारा (Bhandara) रखा जाएगा। इस बार भंडारे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जबकि 700 से अधिक भक्त सेवा में लगे रहेंगे।
भंडारे में महिलाओं और पुरुषों के लिए चार-चार अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को अधिकतम 10 से 15 मिनट के अंदर प्रसाद मिल जाएगा और भीड़ में व्यवधान नहीं होगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास के अनुसार अन्नकूट महोत्सव के दौरान भगवान रणजीत हनुमान को भोग लगाने के बाद भक्तों को नुक्ती, भजिए, राम भाजी और पूड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रसाद की तैयारी एक दिन पहले से ही भट्टी पूजन के साथ ही शुरू की गई, जिसमें 55 क्विंटल आटा, 150 डिब्बे देशी घी, 80 क्विंटल सब्जी और 16 क्विंटल बेसन का उपयोग किया जाएगा। बेसन का प्रयोग नुक्ती और भजिये बनाने में होगा।
मंदिर प्रबंधन ने प्रसाद वितरण के लिए आधुनिक और सफाईपूर्ण डिस्पोजेबल बॉक्स का प्रबंध किया है, जिसमें भक्त अपने घर भी प्रसाद लेकर जा सकेंगे। महोत्सव के दौरान 101 अन्य मंदिरों तक भी प्रसाद पहुंचाया जाएगा। महाप्रबंधक एन एस राजपूत ने कहा कि प्रशासन और मंदिर प्रबंधन मिलकर ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी श्रद्धालु भंडारे का आनंद आराम से उठा सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved