
नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले (Neemuch district) के मनासा कस्बे में गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS) का प्रकोप गंभीर होता जा रहा है, जहां अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी और 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 6 की पुष्टि हुई है और बाकी अन्य संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पूरी तरह अलर्ट मोड में है और मनासा के 15 ही वार्ड का भ्रमण किया जा रहा है।
उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग
हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को मनासा पहुंचे और अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने वार्ड नंबर 15 में मृतक बच्चे सोनू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और मौके पर चल रहे स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण भी किया।
अब तक 6 मरीजों में GBS की पुष्टि
भोपाल और उज्जैन से पहुंची विशेषज्ञों की टीमें लगातार जांच, सैंपल कलेक्शन और निगरानी में जुटी हैं। सीएमएचओ डॉ. आरके खाघौत के अनुसार अब तक 6 मरीजों में GBS की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 9 अन्य संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अब तक 2 की मौत हो चुकी है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved