
चैलकरे (कर्नाटक)। कर्नाटक के बुक्लोराहल्ली गांव में खेत की झाड़ी के पास बड़ी संख्या में ₹50, ₹100 और ₹2000 के नोट मिले हैं। बकौल पुलिस, कुछ दिन पहले दिलीप बिल्डकॉन के कार्यालय से ₹36 लाख की चोरी हुई थी और यह कार्यालय इस खेत के पास है। पुलिस को शक है कि चोरी की रकम खेत में फेंक दी गई होगी। कंपनी बीदर-श्रीरंगपटना राष्ट्रीय राजमार्ग कार्य को कार्यान्वित कर रही है। उन्हें संदेह था कि चोरी किया गया धन भूमि में फेंक दिया गया हो सकता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर मंजूनाथ और सब-इंस्पेक्टर सतीश नाइक के नेतृत्व में एक पुलिस दल स्निफर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved