
इंदौर। महू (Mhow) के आसपास के गांव वालों में से किसी ने तेंदुए (leopard) का वीडियो (Video) बनाया और सोशल मीडिया (Social media) पर डाल दिया, मगर इसे सब पहले का बना हुआ कोई पुराना वीडियो और अफवाह समझते रहे। मीडिया के फोन वन अधिकारियों के पास पहुंचे तो वन विभाग हरकत में आया।
इसके बाद जब टीम मौके पर पहुंची और उसके पंजे के निशान की जांच की तो मामला सही और वीडियो असली पाया गया। इसके बाद वन विभाग ने इस इलाके में न सिर्फ गश्त बढ़ा दी है, बल्कि जंगल से लगे आसपास के गांवों में मुनादी कर सभी को अलर्ट कर दिया है। महू वन अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों महू, मानपुर, चोरल, इंदौर में तेंदुओं का मूवमेंट आम बात है। इंदौर वन क्षेत्र में तेंदुओं सहित अन्य वन जीवों की संख्या बढ़ती जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved