
इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा शहर के ट्रेचिंग ग्राउंड पर बुधवार देर रात तेंदुए की मूवमेंट होने के बाद दहशत का माहौल है, निगम द्वारा कचरा संग्रहण और छंटनी करने वाले कर्मचारियों की कंपनी नेफ्रा ने भी सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। दरअसल इंदौर शहर के सबसे बड़े कचरा कलेक्शन सेंटर देव गुराडिया में देर रात तेंदुए का मूवमेंट देखा गया, जहां निगम की कचरा गाड़ी के ड्राइवर को झाड़ियों में कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी जिसके बाद उन्होंने कचरा गाड़ी में बैठकर मौके का वीडियो बनाया, जहां उन्हें तेंदुआ नजर आया जिसके बाद उन्होंने वीडियो को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया।
जिसके बाद मौके पर ड्यूटी देने वाले निगम के अधिकारी और नेफ्रा के कर्मचारियों को सचेत किया गया है। वहीं वन विभाग ने भी ट्रेचिंग ग्राउंड का सर्वे किया जिसमें तेंदुए के पग मार्क देखे गए हैं, साथ ही पूरे ग्राउंड में तेंदुए की कोई मूवमेंट दिखाई नहीं दी। इस बारे में इंदौर वन विभाग के डीएफओ प्रदीप मिश्रा का कहना है कि तेंदुआ रात में देखा गया था लेकिन सुबह जब सर्चिंग की गई तो उसके पग मार्क जरूर मिले हैं लेकिन तेंदुए की आवाजाही नजर नहीं आई है, पास ही में रालामंडल वन क्षेत्र में सक्रिय तेंदुए खाने की तलाश में इलाके से बाहर आ जाते हैं, लिहाजा वन विभाग की टीम आसपास जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर पिंजरा भी लगाया जाएगा।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved