img-fluid

बांग्लादेश की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 1500 से ज्यादा झुग्गियां जलकर हुईं राख

November 27, 2025

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में एक भीड़भाड़ वाली झुग्गी बस्ती (Slum) में लगी आग (Fire) ने 1500 से ज्यादा झुग्गियों को राख में तब्दील कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में हजारों लोग बेघर हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग मंगलवार शाम को कोराइल झुग्गी बस्ती में शुरू हुई और बुधवार को 16 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई जा सकी। फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट के ड्यूटी ऑफिसर राशिद बिन खालिद ने बताया कि आग पर काबू पाने में काफी समय लगा।


फायर सर्विस के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने कहा कि इस आग में करीब 1500 झुग्गियां जलकर राख हो गईं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, और हजारों लोग अब सड़क पर आ गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस झुग्गी बस्ती में लगभग 60000 परिवार रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर जलवायु परिवर्तन के शिकार शरणार्थी हैं। यह बस्ती 160 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैली हुई है। यह झुग्गी बस्ती ढाका के पॉश इलाकों गुलशन और बनानी के बीच में बसी है, और इसके चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट और ऑफिस बिल्डिंग्स हैं। रात भर आग की लपटों से इलाका धुंधला हो गया और भारी धुआं फैल गया।

Share:

  • Jio ने करोड़ों यूजर्स को दी चेतावनी, फोन पर आए इस मैसेज को तुरंत कर दें डिलीट

    Thu Nov 27 , 2025
    डेस्क। Jio ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) को SMS के जरिए चेतावनी जारी की है। इन दिनों बढ़ रहे साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाओं को देखते हुए कंपनी की तरफ से यूजर्स को ठगी (Fraud) से सावधान रहने के लिए कहा गया है। आमतौर पर साइबर अपराधी लोगों को फर्जी कॉल और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved