img-fluid

हुमायूं कबीर के नाम पर हुई गफलत, दूसरे विधायक को बाबरी मस्जिद के लिए चंदे के लिए आए 200 कॉल

December 09, 2025

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में गलत पहचान का एक अजीब मामला सामने आया है, जहां हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बाबरी मस्जिद शैली (Babri Masjid) की एक मस्जिद की नींव रखी। मगर, 200 किलोमीटर दूर पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा में समान नाम वाले दूसरे विधायक को चंदा के लिए करीब 200 फोन आए। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के रेजिनगर क्षेत्र के बेलडांगा में प्रस्तावित मस्जिद के लिए चंदे की अपील की, तो उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि इसके बाद उनकी पार्टी के सहयोगी, डेबरा के विधायक को फोन आने लगेंगे। पिछले दो दिन से डेबरा विधायक के मोबाइल फोन पर विभिन्न राज्यों से अजनबियों के फोन लगातार आ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश एक ही अपील कर रहे हैं कि मस्जिद के लिए दान को लेकर क्यूआर कोड दीजिए।

डेबरा के विधायक ने बताया, ‘पिछले एक सप्ताह से मुझे मुर्शिदाबाद के हुमायूं कबीर के लिए लगातार आने वाले कॉल और संदेशों को सुनने में काफी दिक्कत हो रही है। यह गलत पहचान का मामला है।’ भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘कॉल करने वाले लगभग सभी लोग मुर्शिदाबाद मस्जिद के लिए पैसे भेजना चाहते हैं। मुझे बार-बार समझाना पड़ रहा है कि मैं मुर्शिदाबाद वाला हुमायूं कबीर नहीं हूं। मैं अलग शख्स हूं, हालांकि हम दोनों ही टीएमसी विधायक हैं, जब तक कि पिछले हफ़्ते उन्हें निलंबित नहीं कर दिया गया।’ उन्होंने बताया कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान और यहां तक ​​कि विदेशों से भी फोन आ रहे हैं।



डेबरा विधायक की क्या है अपील
डेबरा विधायक हुमायूं कबीर ने 2021 में राजनीति में शामिल होने के लिए पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा, ‘मैं आमतौर पर सभी अज्ञात नंबरों को उठाता हूं। पिछले दो दिनों में मुझे करीब 200 ऐसे फोन आए होंगे। मैं उनसे विनम्रतापूर्वक कहता हूं कि वे सही नंबर ढूंढें और दूसरे हुमायूं कबीर से सीधे संपर्क करें।’ डेबरा विधायक ने फेसबुक पर भी अपना रुख स्पष्ट किया। बाद में एक संदेश पोस्ट करके उन्होंने कहा, ‘मंदिर और मस्जिद राजनीतिक कुश्ती के अखाड़े नहीं हैं, बल्कि प्रार्थना और पूजा के स्थान हैं।’

मस्जिद के लिए कितना मिला चंदा
वहीं, टीएमसी से निलंबित भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर के सहयोगियों के अनुसार, शनिवार को आयोजन स्थल पर 11 बड़े दान पात्र रखे गए थे। रविवार शाम तक चार दानपात्र और नकदी से भरी एक बोरी को गिनती के लिए खोला गया, जिसमें 37.33 लाख रुपये नकद मिले। क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन चंदे के रूप में अब तक 93 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं।

Share:

  • वंदे मातरम् पर PM मोदी की चर्चा के बीच TMC सांसदों ने की रोका-टोकी, प्रधानमंत्री को कहना पड़ा थैंक्यू

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्‍ली । लोकसभा (Lok Sabha) में वंदे मातरम् (Vande Matram) पर चर्चा के दौरान आज दो बार ऐसा हुआ, जब तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसदों ने सत्ता पक्ष के नेताओं के भाषण के बीच टोका-टोकी की। पहली बार तो जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चर्चा की शुरुआत की तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved