
नई दिल्ली: रूस (Russia) इस साल मई के अंत तक भारतीय वायुसेना (IAF) को S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (Triumph Air Defense Missile System) का चौथा स्क्वाड्रन डिलीवर (Squadron Delivered) करने वाला है. यह डिलीवरी भारत (India) और रूस के बीच 2018 में साइन किए गए 5 अरब डॉलर के पांच S-400 स्क्वाड्रन के करार का एक अहम हिस्सा है. हालांकि, रूस–यूक्रेन युद्ध और रक्षा उत्पादन एवं लॉजिस्टिक्स पर असर की वजह से डिलीवरी में देरी हुई थी. रिपोर्टे के अनुसार, रूसी अधिकारियों ने अब भारत को आधिकारिक तौर पर यह बताया है कि बाकी दो S-400 यूनिट्स भी समय पर डिलीवर की जाएंगी.
S-400 भारत की लंबी दूरी की एयर और मिसाइल डिफेंस प्रणाली की रीढ़ है. यह दुश्मन के विमान, क्रूज मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों की रक्षा करती है. प्रत्येक स्क्वाड्रन में कई राडार सिस्टम, कमांड और कंट्रोल वाहन, और इंटरसेप्टर मिसाइलों का मिश्रण होता है, जो 400 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं.
भारत ने पहले ही तीन S-400 स्क्वाड्रन शामिल किए हैं, जिन्हें पाकिस्तान और चीन से संभावित हवाई खतरों को रोकने के लिए पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर तैनात किया गया है. चौथे स्क्वाड्रन के शामिल होने से भारत की एयर डिफेंस क्षमता और भी मजबूत होगी.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved