img-fluid

भागीरथपुरा से निकली लापरवाही की नई कहानी, 69 बोरिंग के कनेक्शन नर्मदा लाइन में जोड़ दिए

January 03, 2026

इंदौर । भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में गंदे पानी (dirty water) से 15 मौत हो जाने के बाद नगर निगम (Municipal council) द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन (operation) में लापरवाही की नई कहानी निकलकर सामने आई। प्रारंभिक रूप से यह स्पष्ट हुआ है कि 69 बोरिंग (69 borewell) के कनेक्शन को नर्मदा की लाइन (Narmada pipeline) में जोड़ दिया गया।

भागीरथपुरा में गंदे पानी से उल्टी-दस्त के बीमार मरीजों की संख्या लगातार बढऩे के कारण नगर निगम द्वारा पूरी लाइन की जांच शुरू की गई। इस जांच में बहुत सारी गड़बडिय़ां निकलकर सामने आई हैं। दिलीपकुमार यादव ने निगम आयुक्त पद से हटाए जाने से पहले राज्य सरकार को भागीरथपुरा की स्थिति पर विस्तृत प्रतिवेदन भेजा।



  • सूत्रों के अनुसार इस प्रतिवेदन में उन्होंने कहा कि भागीरथपुरा क्षेत्र में नर्मदा की लाइन के कुल 3062 कनेक्शन हैं। वहां पर नगर निगम द्वारा उल्टी-दस्त का प्रकोप फैलने के बाद की गई जांच में यह पाया गया है कि 69 बोरिंग के कनेक्शन को नर्मदा की लाइन में जोड़ दिया गया। ऐसे में यदि किसी भी बोरिंग का पानी खराब हो जाता है तो उससे पूरी लाइन से सप्लाई होने वाला पानी दूषित पानी के रूप में परिवर्तित हो जाता है। पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा बोरिंग करवाए जाते हैं। लोगों के घर तक बोरिंग का पानी पहुंचाने के लिए हमेशा बोरिंग की अलग लाइन डाली जाती है और उस लाइन में से लोगों को कनेक्शन दिए जाते हैं। ऐसा शहर के अधिकांश क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में 69 बोरिंग के कनेक्शन ऐसे मिले हैं, जिनके पानी को नर्मदा की लाइन में जोड़ दिया गया है और इस लाइन में से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया गया। इस लाइन में नर्मदा और बोरिंग का पानी एक साथ होने के कारण नर्मदा की लाइन के सुधार के बाद भी पानी शुद्ध नहीं हुआ।

    1 दिन में मिले सात लीकेज, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया
    कि कल शुक्रवार के दिन भागीरथपुरा में गंदे पानी की सप्लाई का कारण जानने के लिए 14 स्थान पर पाइप लाइन चेक करने का काम किया गया। इन सभी स्थानों पर निगम की टीम द्वारा ठेकेदार के माध्यम से बड़े गड्ढे खुदवाकर लाइन को चेक किया गया। इसमें लाइन में सात स्थानों पर लीकेज मिले हैं। इनमें से एक स्थान पर तो बहुत ही बड़ा लीकेज मिला। वहां पर पूरी पाइप लाइन छलनी हो गई। इस लाइन में इतने सारे छेद हो गए कि उनकी गिनती करना मुश्किल हो गया।

    पूरे शहर का होगा सर्वे : भार्गव
    राज्य शासन द्वारा जारी किए गए तबादला और निलंबन के आदेश के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि अब अगले 7 दिन में पूरे शहर में सर्वे कराया जाएगा। यह देखा जाएगा कि कौन-कौन से स्थान पर नर्मदा की लाइन में से लोगों के घर में दूषित और गंदा पानी आ रहा है। इस सर्वे को करने के साथ-साथ ऐसे सारे स्थान पर शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए सुधार कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर को लेकर उठाए गए कदम के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। अब समन्वय के साथ जनता के हित में बेहतर कार्य हो सकेगा।

    Share:

  • KBC 17 फिनाले: अमिताभ बच्चन हुए भावुक, जिंदगी के अनमोल पल शेयर कर फैंस को किया इमोशनल

    Sat Jan 3 , 2026
      नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati)का 17वां सीजन(17th season) खत्म होने वाला है। शो के फिनाले(Show finale) के दौरान अमिताभ बच्चन इमोशनल(Amitabh Bachchan is emotional) हो गए। उन्होंने दर्शकों(audience) से अपनी दिल की बात करते(our hearts) हुए एक शानदार परफॉर्मेंस दी(They gave a fantastic performance)। कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati) का 17वां सीन(17th […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    Warning: Undefined variable $day_rashi in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90Warning: Trying to access array offset on null in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90
    Warning: Trying to access array offset on int in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 106 का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved