
नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म(Most anticipated film) ‘नागजिला’ में(In ‘Nagzilla’) अब एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan in the film) एक इच्छाधारी नाग(Shape-shifting snake) की भूमिका में नजर आएंगे और अब उनके सामने विलेन के रूप में(As a villain) रवि किशन होंगे(Ravi Kishan will be there)। भोजपुरी और हिंदी फिल्मों(Bhojpuri and Hindi films) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध रवि किशन(Ravi Kishan is famous for his excellent acting) इस बार विलेन की भूमिका निभाते हुए दर्शकों को रोमांचित(To thrill the audience) करने वाले हैं।
View this post on Instagram
सूत्रों के अनुसार, फिल्म के मेकर्स(The film’s makers) को लगता था कि कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) के किरदार के सामने एक मजबूत और दमदार विलेन(Powerful villain) होना चाहिए, और इस रोल के लिए रवि किशन सबसे फिट पाए गए। फिल्म में कार्तिक और रवि के बीच होने वाले सीन्स दर्शकों के लिए खास और देखने लायक होंगे।
रवि किशन(Ravi Kishan) ने हाल के सालों में ‘लापता लेडीज’, ‘मामला लीगल है’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा साबित की है। अब वह ‘नागजिला’ में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो फिल्म की कहानी में अहम मोड़ लाएगा।
फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा डायरेक्ट की जा रही है, जबकि इसे करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। ‘नागजिला’ का ऐलान पिछले साल किया गया था और इसे इसी साल रिलीज़ किया जाना है। पहले यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन हाल ही में खबरें आईं कि फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ सकती है।
रवि किशन फिलहाल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के नए सीजन में भी नजर आएंगे, जिसकी रिलीज़ 6 फरवरी को सिनेमाघरों में होने वाली है। ‘नागजिला’ के पोस्टर में भी रवि किशन के विलेन अवतार ने फैंस को रोमांचित कर दिया है।
इस तरह कार्तिक आर्यन के नाग के किरदार के साथ रवि किशन का विलेन अवतार ‘नागजिला’ को इस साल की सबसे चर्चित और रोमांचक फिल्मों में शामिल कर रहा है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved