
जम्मू. पुलिस (Police) ने मेंढर (Mendhar) के गांव चोकी सलवा में पाकिस्तानी जहाजनुमा गुब्बारा (Pakistani balloon) बरामद किया है। इस पर पीआईए लिखा था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाद दोपहर चोकी सलवा के कुछ लोगों ने खेतों में पाकिस्तानी जहाज नुमा गुब्बारा देखा। इसका एक हिस्सा फटा था। इसके बाद पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved