img-fluid

मकान के अंदर चल रही थी पार्टी इसी दौरान अचानक गिरी इमारत, 3 की मौत, 20 से अधिक दबे

August 27, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर (Palghar, Maharashtra) विरार ईस्ट स्थित रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा (Ramabai Apartment)  देर रात ढह गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची का जन्मदिन समारोह चल रहा था, जिसकी वजह से मलबे में दबे लोगों की संख्या बढ़ सकती है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। अब तक 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें विरार व नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामाबाई अपार्टमेंट के दो विंग हैं, जिनमें से एक विंग का पिछला हिस्सा ध्वस्त हो गया. हादसे के समय चौथी मंजिल पर जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था. पुलिस का कहना है कि मृतकों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि कई लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं. तो वहीं बताया जा रहा है कि 3 लोगों मलवे से निकाला गया है.


पालघर पुलिस के अनुसार, “विरार के चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा देर रात ढह गया. बचाव कार्य वसई विरार महानगरपालिका फायर विभाग और एनडीआरएफ की दो टीमों की मदद से किया जा रहा है. अब तक 11 लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने एहतियातन इमारत के दूसरे विंग को खाली करा लिया है ताकि किसी और बड़ी त्रासदी से बचा जा सके.

स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार मलबा हटाने और दबे हुए लोगों को बाहर निकालने में जुटी हैं. देर रात से ही बचावकर्मी भारी मशीनरी और हाथों से मलबा हटाकर राहत कार्य चला रहे हैं. आसपास के इलाकों में भीड़ लगी हुई है, और लोगों में डर का माहौल है.

Share:

  • NSE ने बनाया नया रिकॉर्ड, दुनिया के सबसे कीमती एक्सचेंजो में हुआ शामिल

    Wed Aug 27 , 2025
    डेस्क: भारत (India) का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) अब सिर्फ देश का नहीं, बल्कि दुनिया (World) का भी बड़ा नाम बन चुका है. एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के मुताबिक NSE को दुनिया के टॉप 10 सबसे कीमती स्टॉक एक्सचेंज ब्रांड्स में शामिल किया गया है. यह पहली बार हुआ है जब NSE को यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved