
जम्मू से इंदौर आ रही फ्लाइट में भी यात्री की तबीयत बिगडऩे पर फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा
इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर कल शाम लखनऊ (Lucknow) जाने के लिए पहुंचे एक यात्री (passenger ) की अचानक तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया। यात्री को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। वहीं जम्मू से इंदौर आ रही फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ जाने पर फ्लाइट को डायवर्ट कर दिल्ली भेजा गया।
जम्मू से इंदौर आ रहे यात्री को दिल्ली में उतारा
इसी तरह कल दोपहर 1.35 बजे जम्मू से इंदौर आने वाली इंडिगो की ही फ्लाइट (6ई-6332) में सवार एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर नजदीकी एयरपोर्ट दिल्ली होने के कारण विमान को डायवर्ट कर दिल्ली में उतारा गया। यहां यात्री को उतारने के बाद यह फ्लाइट तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से इंदौर पहुंची और यहां से यात्रियों को लेकर भुवनेश्वर रवाना हुई।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved