• img-fluid

    एक कबाड़ी ने लगवाई देश की सबसे आधुनिक ट्रेन पर ब्रेक

  • March 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)! देश की सबसे आधुनिक और वंदेभारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat Express) से भी तेजी से दौड़ने में सक्षम इस ट्रेन की रफ्तार में ‘ब्रेक’ कंट्रोलर या ड्राइवर के हाथों में होती है. लेकिन अगर एक अदना सा कबाड़ी इस ट्रेन के पहिए थाम दे, तो वाकई ताज्‍जुब की बात है. साथ ही, रहस्‍य यह बना हुआ है कि करीब आठ मंजिली इमारत की ऊंचाई तक यह कबाड़ी कैसे पहुंचा? फिलहाल पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ चल रही है.

    मामला राजधानी दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद का है. देश की पहली रीजनल ट्रेन नमो भारत रैपिडएक्‍स का संचालन मौजूदा समय 34 किमी. तक हो रहा है. साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर नार्थ का सफर 24 मिनट में पूरा किया जा रहा है. एक पूरे रूट पर कुल 8 स्‍टेशन हैं. पहले फेस में 17 किमी. लाइन का उद्घाटन अक्‍तूबर 2023 में और दूसरे फेस का हाल ही में हुआ है.
    आरआरटीएस के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्‍स ने बताया कि सोमवार को रैपिडएक्‍स का नियमित संचालन हो रहा था. इस बीच प्राथमिक खंड में पड़ने वाले स्‍टेशन गाजियाबाद और गुलधर के बीच एक युवक पहुंच गया. इसे देखकर ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्‍काल ब्रेक लगायी और इसकी सूचना कंट्रोलर को दी. मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, इसलिए कंट्रोलर ने तत्‍काल सूचना स्‍थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि कबाड़ी का काम करता है. इस वजह से करीब 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. इसके बाद ट्रेन का संचालन सामान्‍य हुआ.



    पुनीत वत्‍स ने बताया कि युवक दोनों स्‍टेशनों के बीच कैसे पहुंचा ? इसका पता लगाने के लिए स्‍टेशन और ट्रैक पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. क्‍योंकि स्‍टेशन से ट्रैक की ओर जाने के लिए गेट लगे हैं, जो बंद रहते हैं. ट्रैक मेंटीनेंस के समय खोले जाते हैं. युवक यहां से पहुंचा या एलेवेटेड ट्रैक के बीच से चढ़ा है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर ट्रैक पर जाने का उद्देश्‍य पता लगा रही है.

    Share:

    दक्षिण से होकर निकलता है 400 पार का रास्ता! 3 महीने में 20 दौरे कर चुके हैं पीएम मोदी

    Tue Mar 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)इन दिनों दक्षिण के राज्यों में चुनाव प्रचार(Election Campaign) कर रहे हैं। इस बार भाजपा दक्षिण भारत(BJP South India) के जरिए अपनी सीटें बढ़ाने की कोशिश (Effort)में लगी है। उत्तर भारत में भाजपा का प्रदर्शन (BJP’s performance)पहले भी अच्छा रहा है। ऐसे में बात जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved