
भोपाल। भोपाल (Bhopal) के माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi) राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (National University of Journalism) में गुरुवार सुबह एक छात्र (Student) तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि उसका पैर फिसल गया था। हादसे के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई।
स्टाफ ने उसे फौरन गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र दिव्यांश को सिर, सीने और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मास्टर इन मास कम्युनिकेशन के पहले सेमेस्टर का छात्र दिव्यांश चौकसे क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की ओर गया था। गिरने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद स्टूडेंट्स और स्टाफ मौके पर पहुंचे।
दिव्यांश के यूट्यूब चैनल पर 5 लाख सब्सक्राइबर
दिव्यांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। ‘NCERT ज्ञान’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। उसके पांच लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। साथी छात्रों का कहना है कि यह हादसा दुर्घटनावश हुआ है, इसमें आत्महत्या जैसी कोई बात नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved