img-fluid

‘43000 करोड़ की टनल सिर्फ शादी कराने के लिए बना रहे’, DK शिवकुमार पर तेजस्वी सूर्या का तीखा हमला

October 29, 2025

बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) द्वारा बेंगलुरु (Bengaluru) की ट्रैफिक समस्या (Traffic Congestion) को कम करने के लिए प्रस्तावित 43,000 करोड़ की टनल रोड परियोजना (Tunnel Road Project) को लेकर विवाद बढ़ गया है। बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejasvi Surya) ने इस परियोजना का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि बीजेपी लोगों के पैसों को व्यर्थ नहीं जाने देगी।


तेजस्वी सूर्या इस टनल रोड प्रोजेक्ट का लगातार विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद डीके शिवकुमार ने उन्हें ट्रैफिक समस्या का वैकल्पिक समाधान लाने की चुनौती दी थी। इसी क्रम में, तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात की और एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए उन्हें ट्रैफिक सुधार के वैकल्पिक पहलुओं के बारे में बताया। इस मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी सूर्या के दिए गए विकल्पों को ‘काम का नहीं’ बताया। उपमुख्यमंत्री द्वारा विकल्पों को खारिज किए जाने के बाद आज यानी बुधवार तेजस्वी सूर्या ने एक प्रेस कांफ्रेंस में उसी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को दिखाते हुए ट्रैफिक समस्या से निजात पाने का विकल्प बताया।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 43000 करोड़ की लागत से जो 18 किलोमीटर लंबा टनल रोड प्रस्तावित है, वो सिर्फ 1600 कार चालकों की मदद करेगा, जबकि इतनी ही राशि से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने से प्रति घंटे 16000 लोगों को इससे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में ट्रैफिक की समस्या तभी खत्म हो सकती है, जब वैकल्पिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत किया जाए। तेजस्वी सूर्या ने डीके शिवकुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वो टनल रोड सिर्फ इसीलिए बना रहे हैं, ताकि लोगों की शादियां हो सके।

Share:

  • DAVV में छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर ABVP इंदौर द्वारा आज कुलगुरू महोदय को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

    Wed Oct 29 , 2025
    इंदौर। विद्यार्थी परिषद (Student Council) ने विश्वविद्यालय (University) के साथम विभाग के इंस्टीट्यूशन कोड (Institution Code) के अभाव में छात्रों को छात्रवृत्ति (Scholarship) न मिलने, आईसीएच और आईएमएस के सामने की दीवार की ऊँचाई कम होने से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने, स्कूल ऑफ फार्मेसी तक जाने वाले मार्ग की खराब स्थिति, विश्वविद्यालय परिसर में व्याप्त गंदगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved