
सडक़ हादसे में एक राहगीर की भी गई जान, लापरवाह वाहन चालक पर पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर। परमल फैक्ट्री (Parmal factory) में काम कर रही एक महिला (Woman) की मशीन (machine) के पट्टे में आने से मौत हो गई। वह चार दिन पहले ही काम पर आई थी।
ट्रैक्टर ने दो नाबालिगों को मारी टक्कर, एक की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से दो नाबालिग राहगीर घायल हो गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। किशनगंज पुलिस ने बताया कि हादसा गोकुलधाम कॉलोनी के सामने हुआ। एक ट्रैक्टर, जो पानी का टैंकर लेकर जा रहा था, के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए राहगीर 17 वर्षीय अन्नपूर्णा सिंह को टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने के चलते अन्नपूर्णासिंह की मौत हो गई, जबकि आदर्श नामक एक नाबालिग हादसे में घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर वाले पर केस दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved