
भोपाल। गौतम नगर इलाके से लापता हुए एक युवक की लाश मंगलवार की शाम को सूखी सेवनिया स्थित कल्याणपुर रेलवे ब्रिज के पास बरामद की गई थी। हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। मामले में मृतक के चचेरे भाई व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक की बहन से शादी करना चाहता था। जबकि मृतक इस शादी के खिलाफ था। उसे रास्ते से हटाने की नियत से सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। सूखी सेवनिया पुलिस के मुताबिक तारिक मोहम्मद (21) पीजीबीटी कालेज रोड गौतम नगर में रहता था और फ र्नीचर की दुकान पर काम करता था। सोमवार को उसके चचेरे भाई के यहां एक कार्यक्रम था, जिसमें वह दिनभर व्यस्त रहा। शाम करीब सात बजे जरूरी काम से जाने का कहकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। रात करीब दस बजे उसका मोबाइल स्विचऑफ हो गया। उस वक्त उसकी लोकेशन रायसेन के सेहतगंज में मिली थी। तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने देर रात गौतम नगर थाने जाकर तारिक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार की शाम करीब सात बजे एक रिश्तेदार ने सूखी सेवनिया पुलिस को कल्याण नगर स्थित ब्रिज के पास शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो तारिक की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी और शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे।
26 लोगों से हुई पूछताछ में हुआ खुलासा
एएसपी भदौरिया ने बताया कि हत्या की बात सामने आने के बाद करीब 26 लोगों से पूछताछ की। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई आदिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में आदिल टूट गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने रिश्तेदार आसिफ के साथ मिलकर हत्या की है। आदिल और आसिफ ने पहले काजी कैम्प पर तारिक के साथ चाय पी थी। इसके बाद वह उसे जंगल में ले गए और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आदिल मृतक की बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन वह उसकी शादी नहीं होने से दे रहा था। इससे नाराज होकर
उसकी हत्या कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved