भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आर्मी जवान के बेटे की संदिग्ध हालातों में मौत

  • ग्राउंड में दौड़ते समय गिरकर गई जान

भोपाल। थ्री-ईएमई सेंटर के ग्राउंड पर रनिंग कर रहा छात्र अचानक ही गिर गया। दोस्त उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता आर्मी में काम करते है। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बैरागढ़ पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय अंकित सिंह ईएमई सेंटर में रहता था। उसके पिता आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर हैं। अंकित बारहवीं कक्षा का छात्र था। वह अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ही सजग रहता था। इसके लिए वह रोजाना मिलिट्री ग्राउंड में रनिंग करता था। कल शाम करीब साढ़े चार बजे वह ग्राउंड पर पहुंचा था। यहां पर उसके कुछ दोस्त भी मिल गए थे। करीब पांच बजे उसने रनिंग करना शुरू किया था। थोड़ी देर बाद रनिंग करते-करते वह अचानक ही ट्रैक पर गिर गया। गिरते ही वह बेसुध हो गया। दोस्त उसे लेकर तुरंत ही मिलिट्री अस्पताल पहुंचे। यहां पर चैक करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। मामले की जांच कर रहे एसआई मोहन शर्मा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ सकेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि दौड़ते समय उसे हार्ट अटैक आया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस को उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। अंकित दो बहनों में इकलौता भाई था। एक बहन उससे बड़ी है जबकि दूसरी छोटी। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है। आज परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे।

Share:

Next Post

व्लादिमिर पुतिन ने किए खास बिल पर हस्ताक्षर, नहीं होगा आजीवन कोई मुकद्दमा

Wed Dec 23 , 2020
मॉस्‍को। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरह ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी दुनिया में सर्वोसर्वा बनने वाले नेताओं की होड़ में शामिल हैं। पुतिन ने मंगलवार को एक ऐसा कानून पारित किया जिससे वह कानून के ऊपर हो जाएंगे। यह बिल देश के राष्ट्रपतियों को पद से हटने के बाद भी आजीवन […]