img-fluid

अपने ही पैसे मांगने पर युवक का अपहरण, रातभर हाथ-पैर बांधकर किया टॉर्चर; सिगरेट से जलाया

October 13, 2025

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां उधार दिए पैसे (Lent Money)  मांगने पर एक व्यक्ति (Young Men) का अपहरण (Kidnapping) कर उसे रात भर तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया है. इतना ही नहीं प्रताड़ना का वीडियो बनाकर उसे धमकाया भी गया. पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों के चंगुल से जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई और फिर पूरे मामले में शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बेंगलुरु के कोरमंगला पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अगवा कर सुनसान इलाके में ले जाकर बांध दिया गया और उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर उसे प्रताड़ित किया गया. पीड़ित का नाम सागई बताया जा रहा है. उसने कोरमंगला पुलिस स्टेशन में आनंद कुमार, आशीष और ऐश्वर्या समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि सागई राज ने बीते दिनों आनंद कुमार को उधार पैसे दिए थे.


कथित तौर पर उसने अपने पिता को किडनी फेल होने की बात बताकर आर्थिक मदद ली थी. उसने वो पैसे आनंद कुमार की बेटी ऐश्वर्या के खाते में तीन-तीन लाख रुपये दो बार में जमा किए थे. आनंद ने सागई से कहा था कि वह उसे अपना घर बेच देगा. इस समझौते से पहले, यह चर्चा हुई थी कि बाकी रकम एक करोड़ रुपये के बाद दी जाएगी. बताया जाता है कि सागई ने एक करोड़ रुपये पहले ही दे दिए थे, लेकिन मकान की रजिस्ट्री न होने के कारण उसने पैसे वापस मांगे.

इसी वजह से आरोपियों ने सागई राज का उस समय अपहरण कर लिया जब वह अपनी कार से जा रहा था. बाइक पर आए बदमाशों ने सागई के चेहरे पर कपड़ा बांधकर उसे एक सुनसान इलाके में ले गए. यहां उन्होंने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसके छाती और जांघों को सिगरेट से जलाकर उसे प्रताड़ित किया. फिर उन्होंने उसे बेहोश करने के लिए एक इंजेक्शन लगाया. उन्होंने इस कृत्य का वीडियो बनाया और उसे धमकाया.

इसके बाद, कथित तौर पर उन्होंने उसे पूरी रात कार में घुमाया. साथ ही अभद्रता करते रहे.सागई राज ने सुबह कार में ही पुलिस से बचाने की गुहार लगाई. लोगों की मदद से बदमाशों से बचकर भागे सगई ने बाद में ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में कोरमंगला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Share:

  • भारत-अफगानिस्तान रिश्तों में नई उड़ान, सीधी फ्लाइट्स बढ़ाने की घोषणा, वाघा बॉर्डर खोलने पर भी विचार

    Mon Oct 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan) के बीच सीधी फ्लाइट (Flight) को लेकर अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी (Foreign Minister Amir Khan Muttaqi) ने बड़ा ऐलान किया। रविवार को उन्होंने बताया कि भारतीय विदेश मंत्री ने काबुल और दिल्ली (Kabul and Delhi) के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved