
शिमला। आम आदमी पार्टी हिमाचल में 2022 का चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में सियासी जमीन तलाशने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी ने शिमला के कनलोग में कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय का उद्घाटन करने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन शिमला पहुंचे। जैन के साथ आप नेता रतनेश गुप्ता , हिमाचल के सह प्रभारी सचिव व विधायक आरके आनंद भी थे। पार्टी के प्रदेश संयोजक अनूप केसरी व एसएस जोगटा भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सतेंद्र जैन ने हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में संगठन को मजबूत करेगी। शिक्षा, बिजली व पानी के दिल्ली के मॉडल को लागू किया जाएगा। परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा का प्रावधान होगा।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी इससे पहले भी प्रदेश में चुनाव लड़ चुकी है। यह दिगर है कि प्रदेश में पार्टी का कोई भी प्रत्याशी इतने वोट नहीं ले सका कि प्रदेश में उसे तीसरे विकल्प के तौर पर लोग देखें। पार्टी ने पहले भी शिमला में कार्यालय खोला था, मगर बाद में वह बंद हो गया। पार्टी से विगत में जुड़े लोग अलग अलग धड़ों में बंट गए। मगर हाल ही में संपन्न पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकाय चुनाव में आम आदमी का प्रदेश में कुछेक वार्डों में जीत का दावा है। मगर पार्टी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह कहां कहां जीती है। बावजूद इसके पार्टी प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही है। पार्टी की कोशिश हिमाचल के युवाओं को अपने साथ जोड़ कर तीसरा विकल्प खड़ा करने की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved