मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का घर इस वक्त खुशियों से भरा हुआ है। आमिर की लाडली बेटी (darling daughter) इरा 3 जनवरी को फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। नुपुर एक मशहूर फिटनेस ट्रेनर हैं और कई सेलिब्रिटीज को फिटनेस (fitness to celebrities) ट्रेनिंग देते हैं। आमिर के घर में शादी के माहौल का वीडियो सामने आया है। दोनों की शाही शादी का आयोजन बांद्रा के ताज लैंड एंड होटल में किया गया है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved